10 कड़ियों वाले इस कार्यक्रम की पटकथा डेविड वील ने लिखी है। निक्की टॉसकानो के साथ वील कार्यक्रम के सह संचालक होंगे। पील की ‘मंकीपॉ प्रोडक्शंस’ और ‘सोनार एंटरटेनमेंट’ इसका निर्माण करेगी।
‘द हंट’ वर्ष 1977 में न्यूयॉर्क शहर में रहे नाजी हंटर्स बैंड पर आधारित है।
बता दें पचीनो इससे पहले ‘एंजेल्स इन अमेरिका’ और ‘द गॉडफादर सागा’ जैसी टीवी श्रंखलाओं में काम कर चुके हैं। उन्हें ‘द गॉडफादर’ फ्रेंचाइजी, ‘सर्पिको’, ‘डॉग डे आफ्टरनून’ और ‘स्टेंट ऑफ अ वुमैन’ जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है।