‘सिम्बा के साथ रणवीर सिंह के हाथ जैकपॉट लग गया है. डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा सुपरहिट हो गई है. रणवीर सिंह और सारा अली खान की ‘सिम्बा ने पहले हफ्ते में ही 150 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लिया है, और बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म का सक्सेस धमाकेदार अंदाज में जारी है. वैसे भी ‘सिम्बा’ रोहित शेट्टी की लगातार आठवीं फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस (Simmba Box Office Collection Day 7) पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा का पार किया है.
रणवीर सिंह के सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जारी करते हुए ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने लिखा हैः ‘बॉक्स ऑफिस पर ‘सिम्बा’ की दहाड़….पहले हफ्ते में 150 करोड़ रु. के पार…वर्ड ऑफ माउथ की वजह से बड़ी दर्शकों की संख्या…शुक्रवार 20.72 करोड़, शनिवार 23.33 करोड़, रविवार 31.06 करोड़, सोमवार 21.24 करोड़, मंगलवार 28.19 करोड़, बुधवार 14.49 करोड़ और बृहस्पतिवार 11.78 करोड़ रु. कुलः 150.81 करोड़ रु. इंडिया बिजनेस…सुपरहिट.’
रणवीर सिंह की ‘सिम्बा को इस हफ्ते चुनौती देने के लिए कोई फिल्म नहीं है. इस हफ्ते हिंदी की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इसे देखते हुए तरण आदर्श को फिल्म के बड़ी छलांग लगाने की उम्मीद है. तरण ने ट्वीट किया हैः ‘सिम्बा के पड़ाव…3 दिन में 50 करोड़ रु. 5 दिन में 100 करोड़ रु. 7 दिन में 150 करोड़ रु., आज कोई बड़ी रिलीज नहीं है. सिम्बा का वर्चस्व कायम रहने वाला है….200 करोड़ रु. इसकी जद में है…250 करोड़ रु. के आंकड़े को भी छू सकती है, देखना यह है कि अगले हफ्ते इसका ट्रेंड कैसा रहता है.’
इस तरह रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ के लिए पूरा मैदान साफ है, और फिल्म के पास नए रिकॉर्ड कायम करने के लिए खुला मैदान है.