साड़ी के बारे में सोचते ही अगर आपके दिमाग में भी ट्रडिशनल और क्लासिक तरीके से पहनी गई साड़ी की तस्वीर ही दिमाग में उभरती है तो अब वक्त आ गया है उसमें बदलाव करने का। इन दिनों करिश्मा कपूर और शिल्पा शेट्टी जैसी बॉलिवुड सिलेब्स ने साड़ी को मॉर्डन, बोल्ड और चुनौतीपूर्ण लुक दिया है। साड़ी की यही खासियत भी है कि इसे हर कोई अपने तरीके और स्टाइल से पहन सकता है और यकीन मानिए हर लुक में साड़ी वाइट कलर की मल्टीकलर्ड फ्लोरल साड़ी पहनी थी जिसका बॉर्डर जिप्सी स्टाइल का था। इस विंटेज साड़ी को करिश्मा ने मॉर्डन लुक देते हुए साड़ी के पल्लू को गले में स्टोल की तरह डाल रखा था। साथ ही कमर पर ब्लैक और वाइट कलर की डिजाइनर बेल्ट भी लगा रखी थी। अपने इस साड़ी लुक को और मॉर्डन बनाने के लिए करिश्मा ने साड़ी के ऊपर ब्लैक कलर का क्लासिक फ्लोर लेंथ जैकेट भी पहन रखा था।