स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंट नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

Featured Video Play Icon
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंट नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ,एसएमओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ! विज ने कहा  अस्पताल में कैथ लेब सहित अन्य जगह जल्द 24 घंटे पहुंचेगी जनरेटर की बिजली। जल्द चालू होगी बिजली की हॉट लाइन। अधिकारियों को दिए उचित निर्देश। राहुल गांधी के महंगी गैस ओर महंगा राशन के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बच्चा बताते कहा कि उन्हें किसी अच्छे ट्यूटर से ट्यूशन लेने की सलाह भी दी। 
 
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज अचानक नागरिक अस्पताल में पहुंच गए। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनोद गुप्ता , सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सतीश सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।  केबिनेट मंत्री ने नागरिक अस्पताल की नवनिर्मित बिल्डिंग की तीनों मंजिलों का निरीक्षण किया । जिसमें मरीजों के वार्ड सहित ऑपरेशन थिएटर और प्राइवेट रूम का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया । छोटी-छोटी खामियों बारे उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए और यह भी कहा कि जनरेटर की जो कमी है वह जनरेटर आ गए हैं और इस कमी को भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा। इसी के साथ साथ अनिल विज ने बिजली की हॉट लाइन भी जल्दी अस्पताल में मुहैय्या कराने का आश्वासन दिया।
 
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी के महंगी गैस ओर महंगा राशन के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बच्चा बताते कहा कि उन्हें अपना समय याद नही कि लोग उनके राज में किस किस कठिनाइयों से गुजरे है। आज जितनी महंगाई है उतना कांग्रेस राज में जीडीपी रहा है। साथ ही विज ने कहा कि राहुल का ज्ञान बहुत कम है उन्हें किसी अच्छे ट्यूटर से ट्यूशन लेने की सलाह भी दी। वहीं उन्होंने कहा कि गुजरात व हिमाचल चुनाव में कहा कि कांग्रेस तो अपने घर बैठ गई है। उन्हें यह दीवार पर लिखी इबारत नजर आ रही है कि भाजपा जीतेगी, भाजपा जीतेगी।
विज ने हूड्डा के बयान पर कहा कि एंटरटेनमेंट तब होती है जब बाकी सब ठीक हो। विज ने हर साल खेल महाकुंभ करवाने पर कहा कि इस साल कराया गया खेल महाकुंभ काफी सक्सेस रहा है। सरकार इसे हर बार करवाने की सोच रही है जिससे खिलाड़ियों में उत्साह पैदा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *