रोहतक से कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा का अम्बाला नैशनल हाइवे नम्बर-एक पर शास्त्री कालोनी मोड़ पर युवा कांग्रेसियों ने स्वागत किया। दीपेंद्र की गाड़ी रुकते ही कार्यकर्ताओं ने फूलो के हार व फूलो की बरसात करके स्वागत किया। हुडडा उसके बाद अम्बाला शहर में आयोजित छात्र पंचायत में शिरकत करने 50 गाड़ियों के काफिले के साथ निकल गए। जीटी रोड पर 10 मिनट ट्रैफिक थम सा गया।
NSUI द्वारा अम्बाला शहर में छात्र पंचायत का आयोजन किया हुआ है। जिसमे रोहतक के सांसद दीपेंद्र हूड्डा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे हैं। रोहतक से अंबाला शहर जाते हुए दीपेंद्र हुड्डा कुछ देर के लिए अंबाला कैंट के जीटी रोड से शास्त्री कॉलोनी मोड पर युवा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में रुके । उनकी गाड़ी के रुकते ही छात्रों और युवा कार्यकर्ताओं ने फूलों की बरसात कर दी। जिससे गदगद होकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह सरकार में ना तो नौकरी है ना ही किसी को कोई रोजगार दिया जा रहा है। यहां कानून व्यवस्था भी नाम मात्र की रह गई है और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है । इसी को लेकर एन एस यू आई ने अंबाला शहर में जो छात्र पंचायत बुलाई गई है। वे उस में शिरकत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में हर वर्ग दुखी है, चाहे वह किसान है, छात्र हैं, व्यापारी है। सभी सरकार की जीएसटी और नोटबंदी से भारी परेशानी में है।
कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विज कॉमेडियन ब्यान देकर सुर्ख़ियों में बने रहते है,कॉमेडी ब्यान देने से काम नहीं चलता,विज को काम के प्रति सीरियस होना चाहिए,प्रदेश का दुर्भाग्य है की स्वास्थ्य मंत्री ऐसे है ! सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया ! दीपेंद्र हुड्डा ने अनिल को प्रदेश में बढ़ रहे डेँगूँ के मरीजों की संख्या के मामले में अपने काम के प्रति सीरियस होने की सलाह देते हुए कहा कि उनको प्रदेश का दुर्भाग्य है कि ऐसा स्वास्थ्य मंत्री है ! उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री केवल ट्वीटर व् नॉन सीरियस बयानों तक ही सीमित रह गए है ! उन्होंने कहा कि विज को अपने विभाग को सीरियस लेकर काम करना चाहिए ! हिमाचल चुनाव पर उन्होंने कहा कि वहां पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और वह पर कांग्रेस दोबारा सरकार बनाने जा रही है ! गुजरात चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वहां पर भाजपा लम्बे अरसे से है लेकिन अब लोगो की धारणा बदल चुकी है और वहां पर कांग्रेस सरकार बनाएगी !