कैबिनेट मंत्री अनिल विज गुरु नानक जी के 459 प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा सिंह सभा

कैबिनेट मंत्री अनिल विज गुरु नानक जी के 459 प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा सिंह सभा में आयोजित गुरुपर्व में शिरकत करने पहुचे। उन्होंने गुरुद्वारे में बैठी संगत व प्रदेश वासियों को लख-लख बधाई दी। गुरुद्वारा प्रबन्धन कमेटी ने सिरोपा देकर मंत्री अनिल विज को समानित किया । इस मौके पर अनिल विज ने बीस लाख रुपये डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए देने की घोषणा की ।
 
 श्री गुरु नानक देव जी के 549 वें प्रकाशोत्सव के मौके पर हरियाणा के स्वास्थ्य खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज कैंट के गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचे।उन्होंने संगत को लख-लख बधाई दी । अनिल विज ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का जन्म उस समय हुआ था जब कई तरीके की बुराइयां पनप रही थी और गुरु नानक जी ने उन सभी बुराइयों को खत्म करके एक सच्चाई की ओर चलने का सब को संदेश दिया । विज ने कहा कि गुरु नानक जी सिखों के पहले गुरु के रुप में मशहूर हुए। यही नहीं वह सभी धर्मों को मानने वालों के गुरु रहे । गुरु नानक जी के बताए मार्ग पर चलकर आज हर व्यक्ति धर्मपरायणता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु जी द्वारा दिए गए प्रवचनों का सभी को अनुसरण करना चाहिए और अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने गुरुद्वारा में डायग्नोज सेंटर बनाने के लिए 20 लाख रुपए की राशि अनुदान स्वरूप देने की घोषणा की। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने अनिल विज को सरोपा भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर समिति प्रधान ने कहा विज साहिब ने डायग्नोसिस सेंटर बारे 20 लाख रुपए अनुदान दिया है और उन्हें आश्वासन दिया है कि और भी जरूरत पड़ी तो वह उनकी मदद करेंगे।
 
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पांच के वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि “कर्ज, करप्शन, क्राइम, कास्टइज्म ओर केंसर यह सब पांच “के” उनके कांग्रेस के राज की देन है । यह सब अपने राज के गिना रहे हैं।यह उन्होंने रटे हुए हैं। जबकि भाजपा सरकार ने आते ही इन पांचों को साफ कर दिया है।
 
 कल अंबाला में आए रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा प्रदेश में बढ़ रहे डेंगू पर किए कटाक्ष पर अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में इस बीमारी पर नियंत्रण है, ओर एक भी दुर्घटना नही होने दी गई। ट्विटर पर दिए बयान पर विज ने कहा कि ट्विटर तो वो भी करते हैं। लेकिन उनपर कोई ध्यान नही देता तो मै क्या करूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *