आज से रेलवे पर नया टाइम टेबल लागू हो गया है । इस नए टाइम टेबल में कुछ नई गाड़ियों को चलाने का फैसला किया गया है तो कुछ ट्रेनों के रूट बढ़ाए गए है। कुछ रेलगाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है। जल्दी ही चंडीगढ़-न्यू दिल्ली तेजस, दरभंगा- जालंधर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस, सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस जैसी मुख्य रेलगाड़िया नई रफ्तार से दौड़ती हुई दिखाई देंगी। अम्बाला मण्डल के डीआरएम दिनेश शर्मा ने अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिये स्वच्छता अभियान भी चलाया !
रेल सेवाओं में क्रांति के लिए रेलवे ने ये ऐतिहासिक कदम उठाया है। अम्बाला मण्डल के रेल प्रबंधक दिनेश शर्मा ने अपने अधीन आने वाले रेलवे स्टेशनों के तमाम स्टेशन मास्टरों को यह नई समय सारिणी भेज दी है और रेलवे ने इसके अनुसार गाड़ियों का परिचालन भी शुरू कर दिया है।